देवप्रयाग में THAR अलकनंदा नदी में गिरी, दर्दनाक हादसे में दंपति और 2 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार तड़के एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के नदी में गिरने से उसमें सवार छह लोगों में से पांच की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। देवप्रयाग थाने के प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सुबह करीब छह बजे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगवान गांव के पास महिंद्रा थार दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। इस एसयूवी में छह लोग सवार थे।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने एक महिला को बचा लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, फरीदाबाद का रहने वाला यह परिवार उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।

इस हादसे में मृतकों की पहचान सुनील गुसाईं (44), उनकी पत्नी मीना, उनके बेटे धैर्य (14) और बेटी सुजल (12) और मदन सिंह गुसाईं के बेटे आदित्य (16) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आदित्य की मां अनीता को बचा लिया गया और गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 thoughts on “देवप्रयाग में THAR अलकनंदा नदी में गिरी, दर्दनाक हादसे में दंपति और 2 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की मौत

  1. I’ve been browsing on-line greater than three hours these days, but I by no means discovered any fascinating article like yours. It is lovely price sufficient for me. In my opinion, if all webmasters and bloggers made just right content as you did, the net will probably be a lot more helpful than ever before. “Wherever they burn books, they will also, in the end, burn people.” by Heinrich Heine.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *