रुद्रप्रयाग: जनपद में आम जनमानस को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने तथा जनसामान्य की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 24 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में विकास खण्ड अगस्त्यमुनि की न्याय पंचायत मयकोटी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मयकोटी में प्रातः 11:00 बजे से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से पात्र लाभार्थियों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ मौके पर ही आवेदन, शिकायत एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। शिविर में राजस्व, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, बाल विकास, विद्युत, जल संस्थान सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
शिविर के दौरान वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, आधार से संबंधित सेवाएं, विभिन्न प्रमाण पत्रों (आय, जाति, निवास) के आवेदन, स्वरोजगार एवं आजीविका से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही जनमानस से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा तथा मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।
जिला प्रशासन द्वारा न्याय पंचायत मयकोटी एवं आसपास के क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 24.12.2025 को प्रातः 11:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज मयकोटी में आयोजित होने वाले “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
Experience the drama of Anatomy of an Alibi with the PDF download. This file offers the complete book for your enjoyment. perfect for reading on the go, it is a must-have for fans. https://anatomyofanalibipdf.top/ Anatomy Of An Alibi Summary