रुद्रप्रयाग में राशन कार्डों का डोर-टू-डोर सत्यापन शुरू

रुद्रप्रयाग: जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (अन्त्योदय/प्राथमिक परिवार) और राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत जारी सभी राशन कार्डों / यूनिटों का डोर-टू-डोर सर्वेक्षण एवं सत्यापन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य गठित सत्यापन टीमों द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत परिवार की मासिक आय 15,000 रुपये से कम और राज्य खाद्य योजना के तहत वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम होने पर ही योजना का लाभ लिया जा सकता है। निर्धारित सीमा से अधिक आय वाले परिवार योजना के अंतर्गत अपात्र माने जाएंगे।

सभी कार्डधारकों से अपील

जिन परिवारों की वर्तमान आर्थिक स्थिति सुधर चुकी है और वे अब पात्रता की सीमा में नहीं आते, वे स्वेच्छा से अपना राशन कार्ड सत्यापन टीम, पूर्ति निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, विकास खंड कार्यालय या जिला पूर्ति कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सत्यापन के दौरान यदि कोई राशन कार्डधारक अपात्र पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 और आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वितरित खाद्यान्न की वसूली बाजार दर पर की जाएगी।

यह अभियान पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और अपात्रों की पहचान के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। सभी नागरिकों से ईमानदारीपूर्वक सहयोग की अपेक्षा की जाती है ताकि जनहितकारी योजनाओं का लाभ वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंचे।

One thought on “रुद्रप्रयाग में राशन कार्डों का डोर-टू-डोर सत्यापन शुरू

  1. DoFollow Backlinks
    SEO-friendly backlinks.

    DoFollow links transfer link equity from the referring website, while each link is reviewed carefully for the absence of NoFollow tags.

    A detailed report on completed work is provided in a plain text format listing all sites that host your backlink.

    It is recommended to use contextual links with relevant anchor text; here are other approaches — see below:

    First option — write an original post
    Option 2 — each post is automatically rephrased to prevent mirrored content, because crawlers prefer dynamic content updates.

    Optimal ratio: 30% branded/keyword anchors, 70% non-anchor links.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *