नागर निकाय सामान्य निर्वाचन में मतदान के दिन वृहस्पतिवार सुबह से जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर आर घोड़के ने नगर पालिका बागेश्वर के बिलौना,उद्योग केंद्र, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला पंचायत, उद्यान नर्सरी, मंडलसेरा सहित अनेक पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मतदान एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उसके बाद जिलाधिकारी एवं एसपी ने नगर पंचायत कपकोट के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। जहां शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। वहीं सामान्य प्रेक्षक नरेंद्र सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने भी विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मतदान एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सभी बूथों में खबर लिखे जाने तक मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक व सुचारू रूप से चल रही है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.