उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक…

आगामी 13 जनवरी से लगने वाले उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मेला अधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने उत्तरायणी मेले की समुचित तैयारी समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं स्टार नाइट के बारे में विचार विमर्श किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही विद्यालयों के बच्चे भी मेले में कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। नगर क्षेत्र के साथ ही मेला स्थल में विशेष सफाई अभियान के साथ ही रंगाई पुताई का कार्य को अंतिम रुप देने पर जोर दिया गया। पारम्परिक संस्कृति एवं यहां की वेशभूषा को युवा पीढ़ी भी जान सके इस दिशा में भी तेजी के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मेलाधिकारी एसडीएम मोनिका ने बताया कि प्रमुख स्थानों पर वाल पेंटिंग के माध्यम से वाद्य यंत्रो,संस्कृति आदि के साथ ही पहाड़ में काम करती महिलाओं आदि के विभिन्न मुद्राओं के साथ वाल पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया है। सरयू व गोमती पुलों में रंगाई पुताई की जा रही है। नगर में पूर्व में लगे वृत्त चित्रों पर भी रंगाई पुताई की जा रही है। इसके अलावा पालिका स्तर पर सरयू व गोमती नदी में अस्थायी पुलों का निर्माण कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है।

बैठक में ईओ मोहम्मद यामीन सहित अन्य उपस्थित रहे।

23 thoughts on “उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक…

  1. I just couldn’t go away your site before suggesting that I extremely enjoyed the standard information an individual supply in your visitors? Is going to be again continuously in order to investigate cross-check new posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *