उत्तराखंड में कल येलो अलर्ट, देहरादून समेत इन जिलों में होगी बारिश

उत्तराखंड मौसम विभाग में एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं बारिश की वजह से प्रदेश भर में अभी भी 39 सड़के ऐसी हैं जो बंद पड़ी है। देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सोमवार (21 जुलाई) के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वही प्रदेश भर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

बारिश की वजह से कई गांवों का टूटा संपर्क
उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से प्रदेश भर में 39 ऐसी सड़के है, जिन पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है। उत्तराखंड में जो सड़कें बंद हैं उनमें 34 सड़के ग्रामीण क्षेत्र की हैं। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, सभी सड़कों को खोलने का काम लगातार जारी है, जल्द ही सभी सड़कों को खोल दिया जाएगा।

10 thoughts on “उत्तराखंड में कल येलो अलर्ट, देहरादून समेत इन जिलों में होगी बारिश

  1. You’ve done a great job with this. I ended up learning something new without even realizing it—very smooth writing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *