रुद्रप्रयाग: गढ़वाल सांसद के नेतृत्व में संपन्न हुआ तिरंगा शौर्य सम्मान

जनपद रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार से लेकर गुलाबराय मैदान तक आज का दिन राष्ट्रीय गर्व, वीरता और देशभक्ति की मिसाल बनकर सामने आया, जब तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का भव्य आयोजन गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। यह यात्रा भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में प्रदर्शित अद्वितीय साहस, पराक्रम एवं बलिदान को सम्मान देने हेतु आयोजित की गई, जो जिलेभर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनी।

यात्रा की शुरुआत रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार से हुई, जहाँ सैकड़ों की संख्या में आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं सेना के सेवानिवृत्त जवान तिरंगा हाथ में लेकर देशभक्ति के गीतों के साथ शामिल हुए। गुलाबराय मैदान तक पहुँचने तक यह यात्रा एक विशाल जनसमूह का रूप ले चुकी थी। चारों ओर ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिन्द’ के उद्घोष वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग रहे थे।

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद अनिल बलूनी ने कहा, “यह तिरंगा यात्रा सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि यह उन वीर जवानों को सम्मान देने का प्रयास है जिन्होंने देश की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। *’ऑपरेशन सिंदूर’* भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम की गाथा है, जो भावी पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा, समर्पण और एकता की प्रेरणा देता रहेगा।” उन्होंने आगे कहा कि हमारा दायित्व है कि हम इन बलिदानों को केवल स्मृति तक सीमित न रखें, बल्कि इन्हें जन-जन तक पहुँचाकर राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सुदृढ़ करें।

कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट ने भी विचार व्यक्त किए और भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सदैव से वीरभूमि रहा है और यहां की धरती ने देश को अनेक जांबाज़ सपूत दिए हैं।

इस गौरवमयी अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष श्री विजय कपरवाण, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर पंवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम पटवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, जिला महामंत्री विनोद देवशाली, नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यात्रा में विशेष रूप से भारतीय सेना से सेवानिवृत्त वीर जवानों का सम्मान किया गया, जिनमें प्रेम सिंह रावत, हरि सिंह रावत, कुंवर सिंह कपरवाण, वीर सिंह बिष्ट, धनपाल सिंह कपरवाण शामिल रहे। इन सभी को पुष्पमालाओं एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, सरला खंडूड़ी, अरुण चमोली, भूपेन्द्र भंडारी, प्रदीप राणा, बबीता भट्ट, शीला रावत, सैन सिंह बिष्ट, पार्वती गोस्वामी समेत अनेक गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहे।

8 thoughts on “रुद्रप्रयाग: गढ़वाल सांसद के नेतृत्व में संपन्न हुआ तिरंगा शौर्य सम्मान

  1. chicken road

    Chicken Road: Real Player Feedback
    Chicken Road is a gamblinginspired arcade game that has drawn interest due to its straightforward mechanics, impressive RTP (98%), and innovative cashout option. We’ve gathered real player reviews to determine if it’s worth your time.

    Key Highlights According to Players
    A lot of gamers appreciate how Chicken Road combines fast gameplay with simple controls. With its cashout feature offering strategy and an RTP of 98%, it feels like a fairer alternative to conventional slot games. Beginners love the demo mode, which lets them try the game without risking money. Mobile optimization also gets high marks, as the game runs smoothly even on older devices.
    Melissa R., AU: “A surprisingly entertaining and fair experience. The cashout function really enhances the gameplay.”
    Nathan K., UK: “The arcade style is refreshing. Runs smoothly on my tablet.”
    The bright, nostalgic visuals add to the fun factor, keeping players hooked.

    Criticisms
    While it has many positives, Chicken Road does have some downsides. A number of users feel the gameplay becomes monotonous and lacks complexity. Players also point out unresponsive support teams and insufficient features. Misleading ads are another issue, with many assuming it was an arcade game instead of a gambling app.

    Tom B., US: “Fun at first, but it gets repetitive after a few days.”
    Sam T., UK: “Promoted as entertainment, yet it turns out to be a gambling product.”

    Pros and Cons
    Positive Aspects
    Easytounderstand, quick gameplay
    With a 98% RTP, it offers a sense of equity
    Demo mode for riskfree learning
    Optimized for flawless mobile play

    Cons
    It might feel too predictable over time
    Not enough features or modes to keep things fresh
    Delayed responses from support teams
    Misleading marketing

    Final Verdict
    Thanks to its transparency, high RTP, and userfriendliness, Chicken Road makes a mark. Perfect for relaxed gaming sessions or newcomers to online betting. Still, the heavy emphasis on luck and minimal complexity could turn off some users. To maximize enjoyment, stick to authorized, regulated sites.
    Rating: Four out of five stars
    A balanced blend of fun and fairness, with potential for enhancement.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *