राज्य में 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के कार्ड अब बिना राशन कार्ड, केवाईसी के बनने हैं।
आयुष्मान कार्ड बंद करने के लिए लोगों को अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्राधिकरण के कार्ड डिसेबल एंड इंप्लीमेंटेशन ई आफिस के जरिए यह काम अब ऑनलाइन किया जा सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के कार्यालय में कार्ड डिसेबल एंड इंप्लीमेंटेशन ई आफिस का शुभारंभ किया।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के कार्ड अब बिना राशन कार्ड, केवाईसी के बनने हैं। ऐसे में अधिक से अधिक पात्र लोगों को इसका लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड की जरूरत ज्यादा महसूस होती है। ऐसे में सभी जिलों में इसके लिए विशेष अभियान शुरू किया जाए। इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह ह्यांकी, सीईओ आनन्द श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, डा वीएस टोलिया, अपर निदेशक अतुल जोशी मौजूद रहे।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.