15 दिन पहले प्रारंभ हुई चारधाम यात्रा में अब तक 7,17,803 श्रद्धालु सभी धामों के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ में सर्वाधिक 2,91,060 और बदरीनाथ में 1,60,885 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। जबकि यमुनोत्री के 1,39,789 और गंगोत्री के 1,26,069 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
पर्यटन विभाग का दावा है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और भी अधिक इजाफा होगा। 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो गई थी। जबकि केदारनाथ के दो मई और बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुले थे।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए 20 मार्च से आनलाइन पंजीकरण व्यवस्था शुरू की है। वहीं, 28 अप्रैल से विकासनगर, हरिद्वार और ऋषिकेश में आफलाइन पंजीकरण भी चल रहे हैं। रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालु पंजीकरण करा रहे हैं।
1win cashback http://www.1win5078.ru .