अभिषेक शर्मा की विध्वंसक शतकीय पारी से सनराइजर्स हैदाराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम की यह इस सीजन की दूसरी जीत है। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 245 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में सनराइजर्स ने अभिषेक के शतक और ट्रेविस हेड की फिफ्टी से 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया।
मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की। पंजाब के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बैटिंग से मैच को एकतरफा बना दिया। हालांकि, इस दौरान ट्रेविस हेड 37 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अभिषेक शर्मा का तूफान जारी रहा।
ट्रेविस हेड के विकेट के बाद अभिषेक शर्मा और ज्यादा विस्फोटक हो गए। सबसे पहले अभिषेक ने 19 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। इसके बाद अगले 50 रन बनाने में उन्होंने 21 गेंद का सामना किया। इस तरह अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 40 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया। आईपीएल में अभिषेक शर्मा का यह पहला शतक था। सिर्फ इतना ही अभिषेक इस लीग में सनराइजर्स के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स की तरफ से फास्टेस सेंचुरी का रिकॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम है। ट्रेविस हेड ने साल 2024 में आरसीबी के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
40 गेंद में शतक लगाने के साथ ही अभिषेक शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंद में 141 रनों की पारी खेल कर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 14 चौके भी लगाए। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ा है। केएल राहुल 132 रनों की पारी के साथ सबसे बड़ी इनिंग्स खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज थे।
सिर्फ सनराइजर्स ही नहीं, बल्लेबाजी में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने भी धूम मचाई थी। पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर (82) के तूफानी अर्धशतक और प्रियांश आर्य (36), प्रभसिमरन सिंह (42) तथा मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 34) की आतिशी पारियों से छह विकेट पर 245 रन का विशाल स्कोर बनाए थे। इस सीजन का पंजाब किंग्स ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
Really helpful content – thanks for putting this together!
This was a great read! I learned something new today.
Yüzyıl su kaçak tespiti Çatalca su kaçağı tespiti: Çatalca’da su kaçakları için güvenilir çözüm. http://kristin-fereira.com/?p=85432
Loved your perspective on this topic. Keep it up!
Thanks for the valuable insights. Looking forward to your next post!
Interesting points! You explained it in a very clear way.
r8ra4c
Thanks , I’ve just been searching for info about this subject for ages and yours is the best I’ve discovered so far. But, what about the conclusion? Are you sure about the source?