बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर बनने का मौका, 518 पदों पर आवेदन शुरू…

बैंक में अधिकारी लेवल की सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने भर्ती निकाली है। BOB ने प्रोफेशनल्स के विभिन्न पदों पर मैनेजर और ऑफिसर की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी हो गई है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क भी इस दिन तक स्वीकार होंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा की यह भर्ती सीनियर मैनेजर, मैनेजर, ऑफिसर पदों के लिए इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ट्रेड एंड फॉरेक्स, रिस्क मैनेजमेंट और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बीटेक/एमटेक/एमई/ कंप्यूटर साइंस में एमसीए/ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/आईटी/डाटा साइंस/ग्रेजुएशन/सीए/पोस्ट ग्रेजुएशन आदि की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा पद के मुताबिक अनुभव भी मांगा है। ऐसे में पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी डिटेल में भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

3 thoughts on “बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर बनने का मौका, 518 पदों पर आवेदन शुरू…

  1. Do you have a spam issue on this blog; I also am a blogger, and I was wanting to know your situation; we have created some nice procedures and we are looking to swap solutions with others, why not shoot me an e-mail if interested.

  2. The crux of your writing whilst appearing reasonable originally, did not really sit well with me personally after some time. Somewhere throughout the sentences you actually were able to make me a believer unfortunately just for a short while. I still have a problem with your leaps in logic and one would do well to fill in those gaps. If you actually can accomplish that, I could definitely end up being impressed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *