चमोली जनपद के नारायणबगड़ ब्लॉक के खेंतोली खाल के ग्राम सैंज जाख पाट्यों में सेवा इंटरनेशनल ने 10 लाभार्थीयों को मधुमक्खी के बक्से बांटे साथ ही उपकरणों का भी वितरण किया जो मौन पालन में काम आते हैं।
मौनगृह वितरण कार्यक्रम में संस्था के समन्वयक संजय बुटोला ने बताया कि सेवा इंटरनेशन द्वारा पहले खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से 25लाभार्थियों को मौन पालन का परीक्षण उत्तरकाशी से आए प्रशिक्षक दिनेश भट्ट ने दिया । प्रशिक्षण के दौरान उन्हें शिमली स्थित खादी की मौनपालन की यूनिट का भ्रमण भी करवाया गया जहां उन्होंने बॉक्स का निरीक्षण के साथ साथ हनी प्रोसेसिंग यूनिट व पैकिंग की जानकारी भी दी गई ।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.