भारतीय टीम ने AUS पीएम इलेवन को दी मात, 6 विकेट से पिंक बॉल वॉर्मअप मैच जीता…

भारतीय क्रिकेट टीम ने प्राइम मिनिस्टर XI को पिंक बॉल अभ्यास मैच में 6 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने 241 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लिया। अब भारतीय टीम 6 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में खेलते हुए नजर आएगी।

बता दें कि इस मैच की तैयारियों के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिन का प्रैक्टिस मैच 30 नवंबर से खेलना था। लेकिन पहले दिन बारिश सबसे बड़ी विलेन बन गई और मैच में टॉस तक नहीं हो पाया। अब दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच 50-50 ओवर्स का मैच होना था, लेकिन बारिश के खलल की वजह से इसे 46-46 ओवर्स का कर दिया गया।

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ पीएम इलेवन को 240 रनों के स्कोर पर समेट दिया सैम कोनस्टास ने शतक लगाया और 107 रन बनाए। वहीं जैक क्लेटन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए तो वहीं भारत की और से गेंदबाजी में हर्षित राणा ने 4 विकेट अपने नाम किए।

इसके बाद 46 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाने के साथ इस मुकाबले को भी 6 विकेट से अपने नाम किया। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुन्दर के बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। रोहित शर्मा मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए कुल मिलकर मैच में भारतीय टीम के अच्छे प्रदशर्न से भारतीय टीम के हौसले बुलंद हुए हैं, देखना होगा कि एडिलेट टेस्ट में टीम किस तरह का प्रदशर्न करती है।

One thought on “भारतीय टीम ने AUS पीएम इलेवन को दी मात, 6 विकेट से पिंक बॉल वॉर्मअप मैच जीता…

  1. I would like to thank you for the efforts you have put in writing this site. I’m hoping the same high-grade website post from you in the upcoming also. In fact your creative writing skills has inspired me to get my own site now. Actually the blogging is spreading its wings quickly. Your write up is a great example of it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *