मुख्यमंत्री की प्रेरणा से अग्रणी पक्ति के योद्धाओं को सशक्त बनाते डीएम सविन

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियो एवं आशा फैसिलिटेटरो के साथ जनसंवाद में दिए निर्देश पर देहरादून नगर निगम में डेंगू रोकथाम में कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों एवं आशा फैसिलिटेटरो को नगर निगम के द्वारा डेंगु कार्यकाल मे 1500 रूपये प्रदान किये जा रहे है, उसी प्रकार ऋषिकेश नगर निगम की आशा कार्यकत्रियों को एवं आशा फैसिलिटेटरो को भी डेंगू कार्यकाल में 1500 रू0 प्रदान करने के निर्देश। जिला अपनी ओर से समस्त आशाओं को 1500 रू0 तथा अच्छा कार्य करने वाली वीर आशाओं को 1555 जिले की ओर से अलग से दिए जाएंगे।

डीएम के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी देहराूदन द्वारा नगर आयुक्त ऋषिकेश को आशा कार्यकर्तियों को नगर निगम देहरादून की भांति 1500 रू0 नगर निगम ऋषिकेश की आरे प्रदान किये जाने को पत्र प्रेषित किया है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डेंगू और मलेरिया के नियंत्रण के लिए लार्वा सोर्स रिडक्शन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए थे तथा आशाओं और आशा फैसिलिटेटरों को डोर-टू-डोर सर्वे करके जलभराव और लार्वा के स्रोतों को नष्ट करने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिले की वीर आशाओं को डेंगू और मलेरिया नियंत्रण कार्यों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ₹1500 का अतिरिक्त Boon दिया जाएगा, साथ ही अच्छे कार्य करने वाली आशाओं और आशा फैसिलिटेटरों को ₹1555 का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

साथ ही, नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश को निर्देश दिया गया कि 15 मई तक शहर के सभी बड़े नालों और ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जलभराव न हो और मच्छर के लार्वा का प्रकोप कम किया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि पिछली वर्ष की तरह इस वर्ष भी आशाओं और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए लगातार निगरानी और प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

5 thoughts on “मुख्यमंत्री की प्रेरणा से अग्रणी पक्ति के योद्धाओं को सशक्त बनाते डीएम सविन

  1. ?? WHY YOU’LL LOVE IT:
    – 9000Pa SUCTION POWER – Removes stuck debris, dog fur, even wet spills!
    – PORTABLE & WIRELESS – 25 mins runtime, USB charging (compatible with laptops).
    – 4 NOZZLES INCLUDED – Clean auto interiors, keyboards, upholstery, tight corners.
    – Rave Reviews: 4.2? from 650+ buyers – “Works better than my $60 vacuum!”

    ?? HIGHLIGHTS:
    ? JUST $7.38
    ? 4,000+ SOLD – Trusted by thousands!
    ? Zero Shipping Cost to the US with tracking.

    ?? WARNING:
    ?? ONLY 10 LEFT – Previous restock sold out in 4 HOURS!
    ?? Don’t pay $30+ at Walmart – this works BETTER!

    GRAB YOURS NOW ? aliexpress.com/cleaner-offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *