कुरुड़ और देवराड़ा को यात्रा के मानचित्र पर अंकित करें सरकार

मां नन्दा राजराजेश्वरी सिद्धपीठ कुरुड़ मन्दिर बड़ी जात (नन्दा राजजात) आयोजन समिति ने कुरुड़ और देवराड़ा को राजजात यात्रा के मानचित्र में अंकित करने की सरकार से मांग की है।

इस सम्बन्ध मे समिति के प्रतिनिधिमंडल दल ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी,पर्यटन मंत्री श्रीमान सतपाल महाराज जी और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जी से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल दल ने बताया कि नंदादेवी राजजात यात्रा में राजा के प्रतिनिधि कांसुवा के कुंवर लोग इस परंपरा के तहत कुल देवी नंदादेवी सिद्धपीठ कुरुड़ को नंद केसरी में अपनी पूजा और मनौती भेंट करते हैं। कुरुड़ व बधाण के पुजारियों के हाथों से पूजा अर्चना होती है। जो की एक पौराणिक परंपरा है। प्रतिवर्ष नंदा देवी राजराजेश्वरी सिद्ध पीठ कुरुड़ से छोटी जात व 12 वर्ष बाद राजजात का आयोजन होता है।

हिमालय महाकुंभ की तर्ज पर होने वाले बड़ी जात (राजजात यात्रा) में राजा की कुलदेवी सिद्धपीठ कुरुड़ व देवराडा को मुख्य पड़ाव व राजजात के मानचित्र पर अंकित नहीं किया गया है। इसलिए इन पड़ावों को भी बड़ी जात (राजजात यात्रा) मानचित्र में शामिल किया जाए।

साथ ही साथ लार्ड कर्जन पथ को नन्दा राजराजेश्वरी पथ घोषित करने के पक्ष में बात हुई।मुख्यमंत्री जी और पर्यटन मंत्री महाराज ने पूरे मामले का परीक्षण करने के बाद समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल दल में धनीराम गौड़, प्रकाश चंद गौड़, जनार्दन प्रसाद गौड़, राकेश चंद्र गौड़, अशोक प्रसाद गौड़, विपुल मैंदोली, जगत सिंह नेगी, रणजीत सिंह,रघुनाथ फरस्वाण, सुनील कोठियाल, मनीष नेगी, दीपक पंत,गंभीर रावत, सुरजीत बिष्ट, दलबीर बिष्ट, लक्ष्मण नेगी इत्यादि शामिल थे।

4 thoughts on “कुरुड़ और देवराड़ा को यात्रा के मानचित्र पर अंकित करें सरकार

  1. Howdy fantastic website! Does running a blog similar to this take a great deal of work? I’ve virtually no knowledge of computer programming however I was hoping to start my own blog in the near future. Anyhow, should you have any suggestions or tips for new blog owners please share. I know this is off subject however I just had to ask. Thanks a lot!

  2. 加密貨幣
    值得信賴的研究和專業知識匯聚於此。自 2020 年以來,Techduker 已幫助數百萬人學習如何解決大大小小的技術問題。我們與經過認證的專家、訓練有素的研究人員團隊以及忠誠的社區合作,在互聯網上創建最可靠、最全面、最令人愉快的操作方法內容。

  3. 德州撲克
    你以為德州撲克只是比誰運氣好、誰先拿到一對 A 就贏?錯了!真正能在牌桌上長期贏錢的,不是牌運好的人,而是會玩的人。即使你手上拿著雜牌,只要懂得出手時機、坐在搶分位置、會算賠率——你就能用「小動作」打敗對手的大牌。本文要教你三個新手也能馬上用的技巧:偷雞、位置優勢、底池控制。不靠運氣、不靠喊 bluff,用邏輯與技巧贏得每一手關鍵牌局。現在,就從這篇開始,帶你從撲克小白進化為讓對手頭痛的「策略玩家」!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *