जनपद चम्पावत को नयी जिला पूर्ति अधिकारी के रूप में सुश्री प्रियंका भट्ट मिली हैं। उन्होंने मंगलवार औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया।
यह उनकी प्रथम नियुक्ति है। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।
सुश्री भट्ट ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुलभ और लाभार्थी केन्द्रित बनाना रहेगा। उन्होंने कहा राशन वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत को गम्भीरता से लिया जाएगा।
ngz4yj
is hgh safe
References:
hgh cycle for bodybuilding (ezproxy.cityu.edu.hk)