नीट परीक्षा डेट पर आया बड़ा अपडेट, आधिकारिक नोटिस हो गया जारी!

नीट पीजी परीक्षा डेट जारी हो चुकी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने यह तारीख बताई है। इस सूचना के अनुसार, नीट पीजी 2025 की परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। इसका मतलब है कि परीक्षा देने के लिए आपके पास जरूरी योग्यता होनी चाहिए। NBEMS ने 17 मार्च 2025 को एक सूचना जारी की है। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम, समय और बाकी जानकारी NBEMS की वेबसाइट पर जल्दी ही मिलेगी।

नीट पीजी परीक्षा दो अलग-अलग समय कंप्यूटर आधारित मोड में पर आयोजित की जाएगी, ताकि सभी को पर्याप्त समय मिल सके। जो लोग यह परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए इंटर्नशिप (internship) पूरी करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। नोटिस के अनुसार, परीक्षा का पहला भाग शिफ्ट-1 में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा। जबकि दूसरा भाग शिफ्ट-2 में दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित होगा।

नीट पीजी की कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह दी गई है कि वह निर्धारित समय से थोड़ा पहले पहुंचें ताकि उनकी पहचान की जा सके, साथ ही एग्जाम देने के लिए लॉग इन भी करना होगा। नीट पीजी परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर मिलेगी।

4 thoughts on “नीट परीक्षा डेट पर आया बड़ा अपडेट, आधिकारिक नोटिस हो गया जारी!

  1. Simply wish to say your article is as astounding. The clarity on your post is just nice and that i could assume you’re an expert on this subject. Fine along with your permission allow me to snatch your feed to stay up to date with imminent post. Thank you a million and please continue the enjoyable work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *