होली पर हर साल चलने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने पूर्वांचल के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई हैं, लेकिन इनमें से रिजर्वेशन वाली तमाम गाड़ियां पहले ही पूरी तरह पैक हो चुकी हैं। स्पेशल ट्रेनों में सीटों की वेटिंग लिस्ट भी काफी बढ़ गई है।
ज्यादातर ट्रेनों में मुसाफिरों के लिए खाली सीट मिलना तो दूर, आरएसी में भी जगह नहीं है। इन गाड़ियों में वेटिंग 50 से ऊपर चल रही है। ऐसे में ट्रेन से उत्तराखंड से यूपी, बिहार, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, हल्द्वानी से दिल्ली- देहरादून से आने वाली सारी ट्रेन पैक होकर चल रहीं हैं। ट्रेनों में 17 मार्च तक वेटिंग चल रही है।
उत्तराखंड के कई जिलों में पूर्वांचल के बड़ी संख्या में लोग नौकरी या व्यवसाय कर रहे हैं। त्योहार के मौके पर ये परिवार अक्सर अपने घर जाने का प्लान बनाते हैं। इनका आने-जाने का सफर ट्रेनों पर ही निर्भर करता है।
इससे इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। इस भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने हर साल की तरह इस बार भी हल्द्वानी, हरिद्वार, रुड़की, लक्सर होकर कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन यात्रियों की परेशानी इससे भी कम नहीं हुई है।
बिहार के जिला गोपालगंज निवासी सुमित कुमार, जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक-दो स्पेशल ट्रेन ऐसी हैं, जिनमें आरक्षित श्रेणी के कोच नहीं हैं। बाकी ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी के कोच हैं, लेकिन दिक्कत यह है कि इन ट्रेनों के ऑनलाइन होने के 24 घंटे के भीतर ही सारी सीटें बुक हो चुकी हैं।
маркетплейс аккаунтов купить аккаунт
купить аккаунт с прокачкой аккаунты с балансом
покупка аккаунтов https://magazin-akkauntov-online.ru/
маркетплейс аккаунтов соцсетей продажа аккаунтов соцсетей
аккаунт для рекламы безопасная сделка аккаунтов
магазин аккаунтов услуги по продаже аккаунтов
услуги по продаже аккаунтов https://pokupka-akkauntov-online.ru