मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिसमें जनपद चमोली के विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ के ग्राम मलारी स्थित मां हीरामणि के मंदिर एवं धरमनी सामुदायिक स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु ₹45.06 लाख मंजूर हुए हैं। इसी तरह, जनपद रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ में महर्षि अगस्त्यमुनि के मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु ₹57.64 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में कालीपातल फापा से चल्था खोलबन अश्वमार्ग निर्माण हेतु ₹40.96 लाख स्वीकृत किए हैं।
जनपद पिथौरागढ़ के ही विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट की तहसील कनालीछीना ग्राम टुण्डी में जन मिलन केन्द्र की स्थापना हेतु ₹21.09 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के डोबरी से वेगा देवी मंदिर सी०सी० मार्ग एवं मेला स्थल के विकास हेतु ₹51.36 लाख, ग्राम सभा सल्मोडा स्थित प्रसिद्ध थामा देवी मंदिर मेला स्थल सौंदर्यीकरण व पहुंच मार्ग यात्री शेड निर्माण हेतु ₹45.33 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा अल्पसंख्यक विकास निधि के योजनान्तर्गत गुरु नानक पब्लिक महिला इण्टर कॉलेज (बन्नू स्कूल के सामने) रेसकोर्स, देहरादून के क्रीड़ा मैदान की चाहरदीवारी के निर्माण हेतु ₹50.27 लाख की वित्तीय स्वीकृति की गई है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.