मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बसंतोत्सव प्रकृति के श्रृंगार और नई ऊर्जा के संचार का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बसंत पंचमी का दिन विद्या, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को समर्पित है। यह पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ समाज में ज्ञान, संगीत और कला के प्रसार का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी हमें प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की प्रेरणा भी देती है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि बसंतोत्सव का यह पावन पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में नई उमंग, उत्साह और खुशियों का संचार करेगा तथा सभी के लिए सुख-समृद्धि लेकर आएगा।
Pamukkale travertines tour Chloe F. The Bosphorus sunset cruise was perfect for couples. So romantic! https://pastelink.net/5j5g6199