उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद धामी मंत्रिमंडल का जल्द हो सकता है। मंत्री अग्रवाल के इस्तीफे के के बाद धामी कैबिनेट में अब कुल पांच पद खाली हो गए हैं। कैबिनेट विस्तार से पहले भाजपा हाईकमान से भी विचार-विर्मश करने की चर्चाएं हो रहीं हैं।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक धामी कैबिनेट में इसी सप्ताह फेरबदल होने की प्रबल संभावना है। मुख्यमंत्री को कैबिनेट विस्तार के लिए शीर्ष नेतृत्व की ओर से भी हरी झंडी मिल चुकी है और जल्द ही खाली पदों पर नए मंत्रियों की ताजपोशी हो जाएगी। संभवत: कुछ और मंत्रियों को भी पैदल किया जा सकता है।
इस बीच मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर चल रही चर्चा कैबिनेट में खाली चल रहे पदों के लिए भाजपा के कई विधायकों के नाम उछल रहे हैं। जिन विधायकों के नाम सर्वाधिक चर्चाओं में हैं उनमें देहरादून से विनोद चमोली, खजानदास, उमेश शर्मा काऊ और मुन्ना सिंह चौहान में से कोई एक हो सकता है।
हरिद्वार से मदन कौशिक, आदेश चौहान या प्रदीप बत्रा, टिहरी से विनोद कंडारी, पौड़ी से ऋतु खंडूड़ी, रुद्रप्रयाग से आशा नौटियाल ।
नैनीताल से रामसिंह कैड़ा, बंशीधर भगत और पिथौरागढ़ से विशन सिंह चुफाल आदि के नाम शामिल हैं। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही कैबिनेट से कुछ मंत्रियों को हटाकर उनके स्थान पर नए चेहरों को जगह दिए जाने की भी चर्चाएं हैं।
¡Hola estrategas de las apuestas!
Los slot giros gratis sin depГіsito estГЎn pensados para que conozcas el juego antes de apostar. Aprovecha esta ventaja como nuevo jugador. ВЎNo necesitas tarjeta!
Giros gratis EspaГ±a sin obligaciГіn de depГіsito inicial – 100 euros gratis sin deposito.
¡Que tengas magníficas triunfos !