देहरादून: जिलाधिकारी के निर्देशों अनुपालन में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जनता दर्शन कार्यक्रम में आज 69 शिकायतें प्राप्त हुई।
आज विभिन्न प्रकृति की शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें भूमि कब्जा, अतिक्रमण, आपसी विवाद, सम्बन्धी,पेंशन, आर्थिक सहायता दिलाने, नगर निगम, शिक्षा, एमडीडीए आदि सम्बन्धित विभागों की शिकायत प्राप्त हुई।
जनता दर्शन कार्यक्रम में आज उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि एवं उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। शिक्षा विभाग से वर्ष 2000 में सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा वर्ष 2018 में पेशन सशोधन शासनादेश का लाभ दिलाए जाने का अनुरोध किया, जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
मेरी गांव मेरी सड़क योजना अन्तर्गत तहसील चकराता जामुआ वित्तीय अनियमितता पर जिला विकास अधिकारी को कार्यवाही हेतु लिखा गया। बालावाला में भू-माफियाओं द्वारा पुश्तैनी भूमि खुर्दबुर्द करने की शिकायत पर एसडीएम सदर एवं पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए।
रानीपोखरी क्षेत्र में पैतृक भूमि पर फर्जी रजिस्ट्री बनाकर कब्जे का प्रयास की शिकयत पर एसडीएम ऋषिकेश को तत्काल निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए। मातावाला बाग में अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसअवसर पर सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.