नैनीताल/हल्द्वानी : मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 के पंचम दिवस पर जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतिक जोशी ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालिका वर्ग में हल्द्वानी की रिया कश्यप व कशिश आर्या प्रथम तथा रामगढ़ की पूजा पांडे तथा सौम्या बिष्ट द्वितीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार बैडमिंटन XD में हल्द्वानी के अभय दिवाकर तथा नीति भट्ट प्रथम, रामनगर के रक्षित कपूर तथा आदित्य सिंह द्वितीय व हल्द्वानी के रोहित बिष्ट तथा खुशी चौहान तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बैडमिंटन BD प्रतियोगिता में रामनगर के समन्यु लटवाल तथा गौरव नेगी प्रथम, रामनगर के पी नौटियाल व केशव चंदू द्वितीय, रामनगर के एम बिष्ट तथा ललित सिंह तृतीय स्थान पर रहे । बैडमिंट प्रतियोगिता बालिका वर्ग में श्रीधी बिष्ट प्रथम, ऋतु रावत द्वितीय तथा मनीषा बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालिका वर्ग में (29-33 किग्रा0) में गरिमा प्रथम, अभिलाषा द्वितीय तथा महिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (37-41 किग्रा0) में खुशबू सती प्रथम, संस्कृति द्वितीय तथा अर्पिता ने तृतीय,(44-47 किग्रा0) में आदित्य प्रथम, वैभवी द्वितीय तथा दिव्यांशी ने तृतीय,(41-44 किग्रा0) में समृद्धि प्रथम, अंजलि द्वितीय तथा दीक्षा ने तृतीय ,(47-51 किग्रा0) में खुशबू प्रथम, यशिका द्वितीय तथा जानवी ने तृतीय,(51-55 किग्रा0) में रिया प्रथम, अंजलि द्वितीय तथा निलिया ने तृतीय, (33-37 किग्रा0) में अवनीका शाह प्रथम, कृतिका पांडे द्वितीय तथा मनीषा आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
टेबल टेनिस डबल प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालिका वर्ग में दिव्यांशी भट्ट तथा तनु श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार भूमिका सूठा प्रथम, गरिमा बिष्ट द्वितीय तथा विदुषी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता अण्डर-20 बालक वर्ग में हल्द्वानी के प्रणव सिंह परिहार प्रथम तथा हल्द्वानी के भास्कर सिंह बिष्ट द्वितीय व गिरधर रावत तृतीय स्थान पर रहे।
Арматура диаметром 32 мм, изготовленная из стали марки А500С, является одним из самых востребованных видов металлопроката в строительстве. Она применяется при возведении фундаментов, армировании стен и перемычек. https://armatura32.ru