कार्यकारिणी भंग कर उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन ने घोषित की चुनाव की तिथि।

15 मई 2024 को दून मेडिकल कॉलेज में उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के कार्यकारिणी की एक प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नए चुनाव के लिए 30 जून 2024 अधिवेशन की घोषणा कर दी गई प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि हमारा कार्यकाल बहुत ही संतोषजनक और सुखद् रहा।

जिसमें हमने संवर्ग के लिए कई लड़ाई लगातार लड़ी और बहुत से कार्य अपने संगठन के लिए करवाए, प्रांतीय महामंत्री कांति राणा जी द्वारा दिए गए प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करते हुए 30 जून को अधिवेशन की घोषणा का समर्थन किया महामंत्री द्वारा बताया गया कि हमारी कार्यकारिणी ने 2016 से 2024 आज तक पूरे 8 वर्ष लगातार अपने पदों पर रहते हुए संवर्ग के लिए जितना हमसे हो सका हमने पूरा प्रयास किया और अब आगे हम अपनी नई कार्यकारिणी को देखना चाहते हैं।

प्रांतीय कार्यकारिणी की इस बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती विद्या चौबे, उपाध्यक्ष भारती जुयाल, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष पुरुषोत्तम त्यागी, प्रांतीय प्रभारी गिरीश उनियाल, बेरोजगार संगठन की पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण,बेरोजगार संगठन के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत, वीर कौर,रीतू सिंह, शाहीन, राखी चौहान, रोशनी, रश्मि कठैत, मीना सिंह , बरखा, मीना, अनुराधा, आदि लोग उपस्थित रहे।

One thought on “कार्यकारिणी भंग कर उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन ने घोषित की चुनाव की तिथि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *