“बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन

उत्तरकाशी: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दत्त भट्ट की अध्यक्षता में “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ.रामचंद्र उनियाल,रमा भट्ट,राजेन्द्र भट्ट,चिरंजीव सेमवाल,राजेश रतूड़ी,दीपक नौटियाल,पृथ्वी दत्त नैथानी,ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह,महावीर राणा,आशीष मिश्रा,डॉ.विजेंद्र पोखरियाल और मोहन राणा आदि पत्रकारों ने तेजी से बढ़ रही गलत एवं भ्रामक सूचनाओं को समाज के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए कहा कि ऐसे समय में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि विश्वसनीय, संतुलित और तथ्यपरक जानकारी ही मीडिया की असली पहचान है,जिसे बनाये रखना हर पत्रकार का दायित्व है।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्टी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र भट्ट ने सभी मीडिया कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने अपने लंबे पत्रकारिता-अनुभव को साझा करते हुए बताया कि समय के साथ पत्रकारिता के तौर-तरीकों में परिवर्तन आया है,लेकिन सत्य निष्पक्षता और जनहित आज भी पत्रकारिता की मूल आत्मा हैं। सुरेंद्र भट्ट ने विशेष रूप से पीत पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर में गलत तथ्यों,अतिरंजना और भ्रामक समाचारों का प्रसार लोकतंत्र के लिए चुनौती बन रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का दायित्व है कि वे सत्य और विश्वसनीयता के सिद्धांतों को प्राथमिकता देकर समाज में जागरूकता फैलाएं।उन्होंने युवा पत्रकारों को संदेश दिया कि वे अपने पेशे के मानकों और नैतिक मूल्यों का सम्मान करते हुए निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता को अपनाए।

अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार ने गोष्ठी का संचालन करते हुए राष्ट्रीय प्रेस परिषद के उद्देश्यों एवं उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा, बलबीर परमार,सुरेंद्र नौटियाल,पत्रकार सुभाष बड़ोनी,बीरेंद्र नेगी,विनीत कंसवाल,कृष्णा राणा सहित अन्य पत्रकार एव सूचना विभाग के वरिष्ठ कार्मिक अभिषेक सक्सेना,सुंदरलाल,धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।

उधर यमुना वैली में भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर यमुनोत्री प्रेस क्लब बड़कोट द्वारा आयोजित गोष्ठी में उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए!उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकारिता की भूमिका स्वतन्त्रता आंदोलन से लेकर वर्तमान तक प्रासंगिक रही है, प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मिडिया के सभी प्रतिनिधि तथ्यात्मक खबरों को प्राथमिकता के साथ उजागर करें, प्रशासन प्रेस के साथ समन्वय बनाकर खबरों का सज्ञान लेते रहेगा, तथा समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जायेगा!गोष्ठी में जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनील थपलियाल सहित अन्य पत्रकारों ने अपने विचार ब्यक्त किये!गोष्ठी में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई, तथा सभी ने एक स्वर में सरकार से तहसील व ब्लॉक स्तर के पत्रकारों को मान्यता देने व सुविधाएं देने की मांग की!बड़कोट में राष्ट्रीय प्रेस दिवस की गोष्ठी में उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी, नायब तहसीलदार खजान सिंह असवाल,सुनील थपलियाल, विजयपाल रावत, द्वारिका सेमवाल, अनिल रावत, जयप्रकाश बहुगुणा, भगवती रतूड़ी, उपेंद्र असवाल, विनोद रावत, संदीप चौहान, मदन पैन्यूली, अरविन्द थपलियाल, शांति टमटा, संजय, सोवन असवाल, नमो भंडारी आदि उपस्थित रहे।

2 thoughts on ““बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन

  1. Đội ngũ hỗ trợ khách hàng của 188v vom hoạt động 24/7 thông qua nhiều kênh liên lạc như live chat, email, và hotline. Điểm nổi bật là thời gian phản hồi trung bình chỉ 30 giây cho live chat và 2 giờ cho email – thuộc top đầu trong ngành.

  2. Luôn chơi có trách nhiệm, kiểm soát cảm xúc, tránh tâm lý “gỡ gạc” khi thua. – Đọc kỹ các quy định, chính sách của asia slot365 trước khi tham gia để bảo vệ quyền lợi cá nhân. – Đảm bảo thông tin tài khoản, giao dịch được bảo mật an toàn.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *