बागेश्वर: आगामी 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाले कत्यूर महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट व जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आगामी कत्यूर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने हेतु आयोजन स्थल भकुनखोला मैदान का संयुक्त रुप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि महोत्सव के दौरान जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने आयोजन स्थल की सौंदर्यीकरण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सांस्कृतिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए मंच एवं प्रांगण का समतलीकरण किया जाए, ताकि आगंतुकों को सुविधा हो और स्थानीय जनता की भागीदारी और भी व्यापक हो।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए और फायर सर्विस को स्टैंडबाय मोड पर रखा जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। इसके अतिरिक्त, आयोजन स्थल पर स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सेवाएं, पार्किंग व्यवस्था, और मोबाइल शौचालयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान जनसुविधा सर्वोपरि है और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए आयोजन को सफल बनाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आयोजन स्थल की नियमित सफाई और कचरा निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि महोत्सव के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी, खेलकूद प्रतियोगिताएं, और लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि कत्यूर महोत्सव क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को निखारने का अवसर है, जिससे न केवल सांस्कृतिक चेतना को बल मिलेगा, बल्कि पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार निशा रानी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
og7e8j
Thank you for the sensible critique. Me & my neighbor were just preparing to do a little research about this. We got a grab a book from our area library but I think I learned more clear from this post. I am very glad to see such great information being shared freely out there.