उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं में अनीमिया की रोकथाम और उनके स्वास्थ्य में सुधार हेतु पल्स अनीमिया महा अभियान का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, रायपुर, देहरादून में किया गया।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किये गये जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार लिये जाने हेतु जागरुक करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि पल्स अनीमिया महा अभियान प्रदेश में मातृ मृत्यु दर को कम करने, मातृ स्वास्थ्य में सुधार लाने और गर्भवती महिलाओं में अनीमिया की रोकथाम के लिए एक स्थायी ढांचा स्थापित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहल स्थानीय समुदायों को जागरूक करने और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया टी-4 रणनीति पर आधारित यह पल्स अनीमिया महा अभियान टेस्ट, टॉक, ट्रीट और ट्रैक के सिद्धांतों पर कार्य करेगा। सभी गर्भवती महिलाओं की अनीमिया की स्क्रीनिंग (टेस्ट)। अनीमिया की रोकथाम और पोषण पर परामर्श, जिसमें आयरन युक्त खाद्य पदार्थों और विटामिन-सी के महत्त्व पर जोर (टॉक)। समय पर उपचार जिसमें आयरन थेरेपी, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, आदि (ट्रीट)। निरंतर निगरानी और फॉलो-अप्स सुनिश्चित किया जाएगा (ट्रैक)।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम, चिकित्सा अधिकारियों, पात्र लाभार्थियों और समुदाय के लोगों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यह एक सामूहिक प्रयास है, जो उत्तराखंड को एक स्वस्थ और समृद्ध राज्य की ओर अग्रसर करेगा।
अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में सुरेश भट्ट, मा. उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, “पल्स अनीमिया महा अभियान प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आएगा।”
स्वाति एस. भदौरिया, मिशन निदेशक, एन.एच.एम., ने जानकारी दी कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के नेतृत्व में आयोजित पल्स अनीमिया महा अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 3 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक प्रदेशभर में 1,874 से अधिक स्क्रीनिंग केंद्रों और 165 उपचार केंद्रों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को स्क्रीनिंग, उचित उपचार और पोषण संबंधी जागरूकता प्रदान की जा रही है।
डॉ भूपेंद्र कौर औलख, कंट्री हेड- भूटान, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बताया गया कि व्यक्तिगत स्तर पर पोषण शिक्षा, स्वस्थ जीवनशैली के विकल्पों को बढ़ावा देना और अनीमिया की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
पल्स अनीमिया महा अभियान शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, निदेशक, राष्ट्रीय कार्यक्रम, डॉ मनु जैन, निदेशक, एनएचएम, डॉ तृप्ति बहुगुणा, सलाहकार, एसएचएसआरसी, डॉ रिया आहूजा, पोषण सलाहकार, स्वास्थ्य मंत्रालय, डॉ उमा रावत, डॉ अजय नगरकर, डॉ नितिन अरोड़ा, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
ldgrqm
mostbet kg скачать mostbet kg скачать .
мостбет скачать на андроид http://mostbet17.com.kg/ .
1win онлайн http://1win38.com.kg .
1win войти https://www.1win39.com.kg .
1wi. https://1win40.com.kg .
1wln 1wln .
1вин 1вин .
1win скачать kg 1win34.com.kg .
win 1 mostbet18.com.kg .
most-bet https://www.mostbet3016.ru .
мостбет узбекистон mostbet3015.ru .
mostbet uz https://www.mostbet3019.ru .
mostbet uz http://mostbet3020.ru .
1вин https://1win36.com.kg/ .
1вин. https://1win41.com.kg/ .
1win mx https://1win2.com.mx .
1вин войти 1win37.com.kg .
mostbets mostbets .
1win ракета [url=www.1win46.com.kg]www.1win46.com.kg[/url] .
mostbet скачать https://mostbet19.com.kg .
1win казино http://1win100.com.kg/ .
1win https://www.1win101.com.kg .
1вин rossvya https://www.mostbet21.com.kg .
win 1 [url=https://1win42.com.kg]https://1win42.com.kg[/url] .
1win партнёрка http://1win108.com.kg/ .
1 win.pro 1win102.com.kg .
1win pro 1win pro .
1win kg https://aktivnoe.forum24.ru/?1-8-0-00000252-000-0-0-1741169084 .
mosbet https://www.cah.forum24.ru/?1-13-0-00001559-000-0-0 .
1vin казино http://www.cah.forum24.ru/?1-13-0-00001560-000-0-0-1741172791 .
mostbet игры chesskomi.borda.ru/?1-10-0-00000277-000-0-0-1741171219 .
скачать 1win с официального сайта скачать 1win с официального сайта .
1 win site 1 win site .
1 win сайт http://www.aktivnoe.forum24.ru/?1-8-0-00000254-000-0-0-1741273702 .
1win кейсы http://1win109.com.kg .
игра 1вин игра 1вин .
1winn 1win110.com.kg .
1win казино http://1win103.com.kg/ .
1вин сайт 1win12.am .
1winn https://1win11.am .
1win официальный сайт войти http://1win13.am/ .
1win casino en línea http://1win4.com.mx .
1win mx https://1win3.com.mx .
1 win casino http://1win5.com.mx .
1win casino https://1win9.com.ng/ .
mostbet chrono http://www.mostbet34.com.kg .
игра 1вин http://1win104.com.kg/ .
1 win bet 1 win bet .
мосбет https://mostbet1009.com.kg .
1win.kg https://www.1win105.com.kg .
mostbet kg скачать http://mostbet1010.com.kg/ .
mostbet casino [url=https://www.mostbet1000.com.kg]https://www.mostbet1000.com.kg[/url] .
win 1 http://1win106.com.kg/ .