प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी में गर्भवती महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया…

उत्तरकाशी: गुरूवार को आकांक्षी ब्लॉक के प्रा0स्वा0केन्द्र मोरी में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीतेश रावत की अगुवाई में गर्भवती महिला श्रीमती सरोज देवी द्वारा दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसमें 1 बालक व 1 बालिका है, जिनका वजन क्रमशः 2.7 व 2.6 कि0ग्रा0 हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीतेश रावत द्वारा जानकारी दी गई कि मॉ एवं दोनों बच्चे स्वस्थ हैं, जिन्हें 48 घंटे के उपरांत डिस्चार्ज कर लिया जायेगा।

उनके द्वारा बताया गया कि गर्भवती महिला की समय-समय पर सभी प्रमुख जांचे एवं अल्ट्रासाउण्ड नियमित रूप से होने के फलस्वरूप सामान्य प्रसव हुआ है व प्रसव के दौरान कोई समस्या नही हुई। उनके द्वारा कहा गया कि यमुना वैली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला एवं नौगांव में डॉ आर0 सी0 आर्य द्वारा नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं जिससे आम जनमानस को काफी सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मोरी द्वारा बताया गया कि गुरूवार को गर्भवती महिला, जो कि स्वयं आशा कार्यकत्री हैं एवं जिनका गांव पवाणी, तालुका है जो कि मुख्य सड़क मार्ग से 12 किमी0 की पैदल दूरी पर है। आशा कार्यकत्री स्वयं होने से उन्होंने सूझबूझ से निर्णय लेते हुए प्रसव की संभावित तिथि से एक सप्ताह पूर्व ही नैटवाड़ बाजार में रह रही थी जिसके फलस्वरूप प्रसव पीड़ा होते ही तत्काल उन्हें प्रा0स्वा0 केन्द्र मोरी में भर्ती किया गया।

प्रसव टीम में डा0 मुकुल, नर्सिंग अधिकारी श्रीमती संध्या चौहान, संध्या पवांर व कु0 आशा राणा के द्वारा सफल सामान्य प्रसव करवाया गया। प्रा0स्वा0केन्द्र मोरी की इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, यमुना वैली डॉ0 आर0सी0 आर्य द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रसव टीम वा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को बधाई दी गई।

113 thoughts on “प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी में गर्भवती महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया…

  1. I seriously love your site.. Pleasant colors & theme. Did you create this web site yourself? Please reply back as I’m attempting to create my very own site and want to find out where you got this from or exactly what the theme is called. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *