उत्तराखंड में सोमवार को एक बार फिर हल्की बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा मौसम

देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को एक बार फिर हल्की बारिश के आसार हैं। दो दिन की बारिश के बाद को रविवार को मौसम शुष्क रहा, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार से बारिश और बर्फ़बारी को लेकर अलर्ट जारी किया है खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 03 मार्च और 04 मार्च को 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ़बारी हो सकती है। खासकर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में भी हल्की बारिश बारिश के साथ आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं।

बता दें कि इस साल उत्तराखंड में जनवरी महीने में बारिश न होने के कारण पारा भी सामान्य से अधिक रहा जिसके चलते समय से पहले ही मौसम गर्म होने लगा है। 03 और 04 मार्च के बाद कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे मौसम में तेजी से गर्माहट बढ़ सकती है।

5 thoughts on “उत्तराखंड में सोमवार को एक बार फिर हल्की बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा मौसम

  1. Hello There. I discovered your weblog the usage of msn. This is an extremely well written article. I will make sure to bookmark it and come back to read extra of your helpful info. Thanks for the post. I will certainly comeback.

  2. I am now not positive where you’re getting your info, however great topic. I must spend some time learning more or figuring out more. Thanks for magnificent information I was on the lookout for this info for my mission.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *