पौड़ी। गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जिसके बाद पौड़ी के रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया।
इस नामांकन में जन सैलाब उमड़ पड़ा। गणेश गोदियाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह सभी लोग दिल्ली में रहने वाले लोग हैं और पहाड़ की पीड़ा से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव होते ही यह ग्रामीणों के हितेषी बन रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि जिस तरह से युवाओं को अग्निवीर जैसी योजना से छलने का काम किया है और पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को आज तक न्याय नहीं मिला है उन्होंने कहा कि वह शुरुआती समय से अंकिता के परिजनों के साथ खड़े हैं और अंकिता हत्याकांड पहाड़ की किसी बेटी के साथ ना हो इसलिए जरूरी है कि सत्ताधारी लोगों के पुत्र जो इसमें मुख्य आरोपी हैं उनको फांसी की सजा मिले। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि पहाड़ के इस बेटे को इस बार मौका दें और जो पहाड़ की जो समस्याएं हैं चाहे वह मूल निवास हो भू कानून हो इन सभी को लेकर वह संसद में पूरी ईमानदारी के साथ आवाज उठाएंगे।
I have to show some appreciation to the writer for bailing me out of this dilemma. As a result of scouting throughout the search engines and obtaining proposals which were not helpful, I assumed my life was gone. Existing without the solutions to the difficulties you have sorted out by means of your site is a serious case, as well as the kind which might have badly damaged my career if I had not encountered your web site. Your main talents and kindness in controlling all areas was priceless. I don’t know what I would’ve done if I hadn’t come upon such a point like this. I can at this point relish my future. Thanks very much for your expert and amazing guide. I will not be reluctant to recommend your web site to anyone who wants and needs direction on this matter.