देहरादून: उत्तराखण्ड को अपने रजत जयंती वर्ष में 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे हैं। आगामी राष्ट्रीय खेल से युवाओं को जोड़ने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियां शुरू की गई हैं। इन खेलों को लेकर जागरूकता फैलाने और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार ने एक व्यापक अभियान शुरू किया है।
इस अभियान के तहत एक विशेष वेबसाइट बनाई गई है, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की जा रही है। इसके अलावा, पंजीकरण केंटर्स भी पूरे राज्य में भेजे जा रहे हैं। ये केंटर्स नागरिकों को क्यूआर कोड स्कैन करके राष्ट्रीय खेल में दर्शक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की सुविधा प्रदान करते हैं।
ये पंजीकरण केंटर्स जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तिरक्षक दल अधिकारी की देखरेख में संचालित किए जा रहे हैं। युवाओं को राष्ट्रीय खेल से जोड़ने के उद्देश्य से अब इन पंजीकरण केंटर्स को विश्वविद्यालयों और स्कूलों में भेजा जा रहा है।
17 जनवरी 2025 को, यह पंजीकरण केंटर्स यू.पी.ई.एस विश्वविद्यालय में भेजे गए। यह पहल युवाओं को राष्ट्रीय खेल से जोड़ने का माध्यम बनेगी, साथ ही साथ राज्य में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह को भी बढ़ावा देगी।
सरकार सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे इन पंजीकरण केंटर्स का उपयोग करें और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.